रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि CGBSE बुधवार 9 मई को 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. कल सुबह 10 बजे नतीजे जारी होंगे. इसे लेकर स्टूडेंट्स में घबराहट और उत्साह दोनों का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है. CGBSE छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2018 की घोषणा सुबह 10 बजे शिक्षा मंत्री केदार कश्यप करेंगे.
काफी वक्त से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब जाकर कल उनका इंतजार खत्म हो जाएगा और वे 12वीं कक्षा में चले जाएंगे. स्टूडेंट्स cgbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. साथ ही 10वीं के रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट@ results.cg.nic.in से विद्यार्थी देख सकेंगे.
आपको बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 3 लाख 96 हजार और 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल लड़कियों की सफलता का पर्सेंटेज ज्यादा रहा था. पिछले साल पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 76.36 रहा, इनमें 79.05 प्रतिशत लड़कियां और 73.07 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित कराई थी.