नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) की सबसे पॉवरफुल कमेटी मानी जाने वाली स्टैंडिंग कमेटी के गठन का रास्ता फिलहाल साफ होता नजर आ रहा है. दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. आम आदमी पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में विजेता घोषित किए गए हैं.
24 फरवरी की सदन की बैठक में एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोटिंग हुई थी. लेकिन सदन में जोरदार हंगामे के चलते इन चुनाव परिणामों का ऐलान नहीं किया जा सका था. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से अलग-अलग तर्क भी दिए गए थे. इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए.
कौन-कौन जीता चुनाव?
आम आदमी पार्टी से आमिल मलिक, मोहिनी जीनवाल और रमिंदर कौर सदस्य चुनी गई हैं. वहीं AAP की सारिका चौधरी चुनाव हार गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मेयर रह चुकीं कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा विजेता घोषित किए गए हैं .
इस मामले में भाजपा ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और चुनाव परिणामों की घोषणा करने की गुहार लगाई गई थी. हालांकि दिल्ली की मेयर की ओर से परिणाम घोषित करने की बजाय फिर से चुनाव करने की दलील दी गई जिसको दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार ना करते परिणाम जारी करने के आदेश एमसीडी (MCD) को दिए थे. अब इस मामले में छह सदस्यों के निर्वाचित होने की सूची निगम सचिव की ओर से जारी कर दी गई है.