रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी, पीपीटी और पीपीएचटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पीईटी में भिलाई के सात्विक बंछोर ने टॉप किया है. पीपीटी में भिलाई के रितिक कुमार पहले नंबर पर रहे जबकि पीपीएचटी में बालोद की जयश्री सार्वा ने प्रदेश में टॉप किया है. पीईटी-2018 में 18,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं पीपीएचटी में 13,979 परिक्षार्थी शामिल हुए. जबकि पीपीटी में 21,851 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
नतीजे यहां देखे-
PET 2018 – https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results/pet18_input.jsp
PPHT 2018 – https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results/ppht18_input.jsp
PPT 2018 – https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results/ppt18_input.jsp
PET-2018 के टॉपर