कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर शहर में पिछले तीन दिनों में लुटेरे ने लगातार पांचवी लूट को अंजाम दिया है। लेकिन इस बार आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया। शहर में एक के बाद एक और लूट करने आए बदमाश को पब्लिक की मदद से दुकानदार सुरेश साहू ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

बहोड़ापुर, विश्वविद्यालय थाना और पड़ाव थाना में तीन लूट के बाद बदमाश इंदरगंज थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने आया। यहां बदमाश सर्राफा कारोबारी सुरेश साहू की दुकान पर नौकरी मांगने के बहाने आया और चेन लूट कर भाग रहा था तभी दुकानदार ने पब्लिक की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम समीर खान बताया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव से पहले एमपी पहुंचा श्रीलंका और फिलीपीन्स का प्रतिनिधिमंडल: मतदान संबंधी प्रक्रिया का किया अध्ययन, कल मतदाताओं से करेंगे चर्चा

इससे एक दिन पहले शहर में हुई थी लूट
बता दें कि इससे पहले भी शहर में तीन लूट हो चुकी है। जिसमें मॉर्निंग वॉक कर अपने घर के लिए सांई बाबा मंदिर से वापस लौट रही महिला के पास काले रंग की एक बाइक पर दो बदमाश सवार आए और पता पूछने के बहाने उनके गले से चेन छीनकर भाग गए। इसके बाद पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी पड़ाव थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

जबकि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में विनय नगर सेक्टर 3 में मंदिर के दर्शन कर घर लौट रही महिला सुनीता जैन का बाइक सवार बदमाश मोबाईल और बाला लूट ले गए थे, तो वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर देशराज कालरा की पत्नी सुनीता कालरा की चेन लूटने वाले बाइक सवार बदमाश भी बेसुराग है। फिलहाल पुलिस इन तीनों मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H