Bihar News: बिहार के सदर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में डकैती की बड़ी वारदात हुई. करीब 8 से 10 हथियारबंद बदमाश किसान शिवजी साह के घर में घुस आए और परिवार को बंधक बनाकर डकैती की. डकैतों ने सभी लोगों को हथियार दिखाकर डराया और करीब ढाई लाख रुपये नकद समेत कुल 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.
जान से मारने की दी धमकी
जब किसी ने विरोध करने की कोशिश की, तो डकैतों ने जान से मारने की धमकी दी. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. घटना के समय गृहस्वामी शिवजी साह खुद भी घर पर मौजूद थे. इस घटना से गांव में डर और गुस्से का माहौल है.
खिड़की के रास्ते घुसे डकैत
सदर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में रहने वाले शिवजी साह बुधवार रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोए हुए थे. रात करीब 1:30 बजे 8 से 10 हथियारबंद डकैत खिड़की के रास्ते उनके नवनिर्मित घर में घुस आए. डकैतों के पास बंदूक और धारदार हथियार थे. उन्होंने पूरे परिवार को डराकर अपने कब्जे में ले लिया. डकैतों ने एक-एक कर घर के करीब आधा दर्जन कमरों में लूटपाट की. शिवजी साह की बहू से गहने उतरवाए और अलमारी की चाबी मांगी. चाबी नहीं मिलने पर अलमारी तोड़कर उसमें रखे गहने और पैसे लूट लिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दहेज के लिए ससुरालवालों ने कर दिया ये काम, फिर बोरे में भरकर खेत में फेंका शव
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें