शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी में गन प्वाइंट पर ओला ड्राइवर के साथ हुई लुटपाट के मामले में मिसरोद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढे़ं : एमपी पुलिस की ठेकेदारों से यारी! गुर्गों ने पीठ पर बैठाकर साहब को नदी कराई पार, तस्वीर हुई वायरल

मामला चार दिन पहले का है। दोनों आरोपियों में से एक ने राजधानी के आईएसबीटी से 11 मिल तक के लिए ओला हायर की थी। तभी आरोपी का एक और साथी बाइक से वहां पहुंच गया। और दोनों ने मिलकर गन प्वाइंट पर ओला ड्राइवर के साथ कार और पैसे की लूट लूट कर फरार हो गए थे।

इसे भी पढे़ं : 27% OBC आरक्षण मामला: वकीलों के समूह ने हाईकोर्ट में किया कैविएट दाखिल, विरोध में नहीं होगी एकतरफा सुनवाई

पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस की 7 टीमों ने 212 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके बाद इंदौर में लुटेरों की लोकेशन मिली। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि काम ना होने के चलते दोनों लंबे समय से लूट की प्लानिंग कर रहे थे।

इसे भी पढे़ं : अमेजन के कृषि व्यापार में उतरने पर कांग्रेस ने जताई चिंता, अरूण यादव ने कहा – किसानों और छोटे व्यापारियों को होगा नुकसान