बिलासपुर। उत्तर रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरुप रद्द की गई 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 06 जुलाई से तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 08 जुलाई, 2017 से  परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा

उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर तथा मेरठ-दौरला स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य हेतु मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, पबली खास एवं दौरला स्टेशनों में किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ी 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 05 जुलाई से 12 जुलाई, 2017 तक तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 07 जुलाई से 14 जुलाई, 2017 तक रद्द की गई थी।

18237/18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा इन गाड़ियो को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 06 जुलाई से 12 जुलाई, 2017 तक अपने नियमित मार्ग निजामुद्वीन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्याया निजामुद्वीन-नई दिल्ली-अंबाला कैंट (व्याया दुदिया) के मार्ग से तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 08 जुलाई से 14 जुलाई, 2017 तक अपने नियमित मार्ग अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-गाजियाबाद-निजामुद्वीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्याया अंबाला कैंट-नई दिल्ली-निजामुद्वीन (व्याया दुदिया) के मार्ग से चलाई जाएगी।