रायपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने सीडी कांड को लेकर इशारों-इशारों में ही अपनी ही पार्टी के एक नेता पर तंज कसा है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ‘शतरंज का एक नियम बहुत ही उम्दा है कि चाल कोई भी चलो, पर अपनी तरफ के लोगों को नहीं मार सकते, काश कि इंसानों में भी शतरंज का ये नियम लागू होता’.
अब इस फेसबुक पोस्ट पर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है. पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. राजनितिक हलकों में ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि सीडी कांड में किसी भाजपा नेता के शामिल होने की बात आ रही थी, उसी पर राजेश मूणत ने निशाना साधा है.
बता दें कि फिलहाल राजेश मूणत दक्षिण अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. वे वहां अर्जेंटीना, ब्राजील के दौरे पर हैं. राजेश मूणत वहां शहरी अधोसंरचना और पर्यावरण के अध्ययन दौरे पर गए हैं. वे 6 फरवरी को रायपुर वापस लौटेंगे.
किस राजनेता के करीब हैं मूणत, किसी से छिपा नहीं- कांग्रेस
इधर राजेश मूणत की फेसबुक पर आई प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि-
पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत जी की सोशल मीडिया में आई हुई टिप्पणी उनके दिल के दर्द को उजागर करती है. प्रदेश की राजनीति में वे किस बड़े नेता के करीबी माने जाते हैं, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है, CD कांड सामने आने के बाद उस बड़े नेता से रिश्तो में आई हुई खटास भी जनता देख रही है. आर पी सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा था अगर सीडी कांड की निष्पक्ष जांच हो जाए तो इसकी आँच प्रदेश के सबसे बड़े बंगले तक जाएगी क्या इस सत्य का भान राजेश मूणत को हो चुका है ? क्या यही वजह है कि जिस सच को कहने का साहस इशारों-इशारों में ही सही उन्होंने विदेश में जाकर दिखाया है उसी साहस का प्रदर्शन अपने प्रदेश में रह कर नहीं कर सके ? राजेश मूणत सार्वजनिक जीवन में निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, प्रदेश की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि कौन उनके अपने हैं जो उन्हें शतरंज की चालों का शिकार बना रहे हैं ? कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है कि राजेश मूणत बिना किसी भय या दबाव में आए हुए अपना मुंह खोलेंगे और सच प्रदेश की जनता को बताएंगे.