अबू धाबी में अमेरिका की मध्यस्थता से चल रही रूस यूक्रेन वार्ता का दूसरा दौर भी दो दिन की वार्ता बिना किसी समझौते के खत्म हो गया. मीटिंग से अच्छी बात ये रही कि दोनों पक्षों ने सम्मान के साथ बातचीत की और आगे भी बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है. अगली बैठक अगले रविवार को फिर अबू धाबी में होने की उम्मीद है. इसी बीच रूस ने रात में यूक्रेन यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों कीव और खारकीव पर रूस ने शनिवार तड़के बड़े पैमाने पर हमला किया, जिससे भीषण ठंड में दस लाख से ज्यादा लोग अंधेरे में डूब गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बैठक के बाद कहा कि चर्चा का मुख्य मुद्दा युद्ध खत्म करने के रास्ते तलाशना रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बातचीत का फोकस इसी पर था कि जंग कैसे रोकी जाए.

अबू धाबी में रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में हुई दो दिन की वार्ता बिना समझौते के खत्म हुई, लेकिन बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी. इसी दौरान रूस ने कीव और खारकीव पर भारी हवाई हमला कर दिया, जिससे दस लाख से ज्यादा लोग ठंड में अंधेरे में फंस गए.

यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, राजधानी पर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे गए. कई इलाकों में आग लगी और बिजली-हीटिंग व्यवस्था प्रभावित हुई. इस बीच यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहर रूसी हमले की चपेट में बताए जा रहे हैं. कीव में ड्रोन और मिसाइल हमलों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि खारकीव में 11 लोगों को चोटें आईं. 

अमेरिकी पक्ष को उम्मीद है कि आगे चलकर मॉस्को या कीव में भी बैठकें हो सकती हैं. अधिकारी ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की की सीधी मुलाकात या ट्रंप के साथ तीनों नेताओं की बैठक से पहले ऐसे दौर जरूरी हैं और वह समय बहुत दूर नहीं लगता. लेकिन बातचीत के बीच ही रूस ने यूक्रेन पर भारी हमला कर दिया. सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल कीव और खारकीव पर दागे गए. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इसे पुतिन की बेरुखी बताया. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, बल्कि बातचीत की मेज पर भी है.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक अगली बातचीत अगले रविवार को फिर होगी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कमरे में दोनों पक्ष एक दूसरे से सम्मान के साथ बात कर रहे थे और समाधान ढूंढने की कोशिश साफ दिख रही थी. उनका कहना था कि बातचीत अब बारीक मुद्दों तक पहुंच चुकी है और अगली बैठक में इस डील को आखिरी मोड़ तक ले जाने की कोशिश होगी. संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने बताया कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आमने सामने बैठे. यह करीब चार साल की जंग में बेहद दुर्लभ है. बातचीत में अमेरिका के शांति प्लान से जुड़े अधूरे बिंदुओं पर चर्चा हुई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m