पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. जिले के लाहरसी पंचायत के सरपंच के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. लोहरसी पंचायत के सरपंच धनश्याम पटेल धोखाधड़ी किये जाने का आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार धनश्याम ने स्कूल की जमीन के नाम से समर्थन मूल्य पर फर्जी तरीके से धान बेचा है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद राजिम एसडीएम ने जांच के आदेश दिये थे. जांच में आरोप सही पाये गये. जिस पर एसटीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सरपंच धनश्याम पटेल के खिलाफ पाण्डुका थाना में शिकायत की थी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धनश्याम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
पाण्डुका थाना के प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि स्कूल की पूरी भूमि 1.89 हेक्टेयर है, जिसमें से सत्यापन में 0.04 प्रतिशत पर ही धान बोया पाया गया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार 1 एकड़ जमीन में 15 क्विंटल धान बोने की योजना है. पूरी जमीन 2 हेक्टेयर के आसपास है, जिसमें 60 क्विंटल अतिरिक्त धान बेचा गया है. ऐसे में दोषी सरपंच पर 420 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हांलाकि अब तक इस मामले में सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हुई है.