कैलाश जायसवाल. रायपुर. सरपंच संघ ने अजीत जोगी का आज जमकर विरोध किया है. 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ईदगाह भाठा में चल रहे सरपंचों के धरना प्रदर्शन को अजीत जोगी समर्थन देने पहुँचे हुए थे. इसी बीच सरपंच संघ के कुछ पदाधिकारियों ने जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी का जमकर विरोध शुरू कर दिया.
अजीत जोगी को उनके कार से भी उतरने नहीं दिया गया. सरपंचों ने कहा कि मांगों की यह लड़ाई उनकी अपनी है. इस लड़ाई में किसी भी राजनैतिक दलों के नेता को मंच पर जगह नहीं दिया जायेगा. आख़िरकार सरपंचों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को उल्टे पाँव वापस लौटा दिया.
इस संबंध में जेसीसी के प्रवक्ता इक़बाल अहमद रिजवी ने कहा कि धरना प्रदर्शन में भाजपा समर्थित सरपंचों ने ही जोगी को प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया है. सरकार जोगी से डरी हुई है. जहाँ भी अजीत जोगी जाते हैं वहाँ जनसैलाब उमड़ पड़ती है. ईदगाह भाठा में सरपंचों के धरना प्रदर्शन में भी अजीत जोगी के पहुँचने के बाद वहाँ जमकर भीड़ इकट्ठी हो जाती. सरकार जोगी के हर कदम पर नजर रख उसे असफल करने के प्रयास में लगी है. मगर इन सभी बातों का करारा जवाब इस बार के चुनाव में मिल जायेगा.