नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया. 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी और 29 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंंगी और 3 अप्रैल को खत्म होंगी.

सीबीएसई के मुताबिक  इस बार बोर्ड एग्जाम की डेटशीट फिक्स है. इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. पिछले साल सीबीएसई ने जी-मेन्स एग्जाम की वजह से 12वीं के फिजिक्स की परीक्षा की डेट में बदलाव किया था. परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी. शिफ्ट 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. आंसर बुक 10 बजे मिलेगी और क्वेश्चन पेपर 10.15 बजे. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसलिए सीबीएसई ने परीक्षा से 7 हफ्ते पहले डेटशीट जारी कर दी गई है.

12वीं की डेटशीट…

10वीं की डेटशीट…