पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़. इन दिनों सोशल मीडिया पर स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें एक बुजुर्ग महिला को हाथ थामे सहारा देते दिखाया गया है.
शिक्षा मंत्री केदार कश्यप इन दिनों दन्तेवाड़ा जिले के दौरे में थे. जहां वे पार्टी के जनसंपर्क अभियान के तहत कारली पंचायत में भ्रमण कर रहे थे. जैसे ही मंत्री अपने समर्थकों के साथ कारली के ठोठापारा की तरफ बढ़ रहे थे. तभी उनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो कि लाठी के सहारे लड़खड़ाते चल रही थी.
ये देखते ही मंत्री केदार कश्यप बुजुर्ग महिला की ओर बढ़े और उनका हाथ थाम लिया. फिर हाथ थामे हुए मंत्री बुजुर्ग महिला के साथ चलने लगे. इतना ही नहीं मंत्री ने इस दौरान बुजुर्ग महिला का हाल-चाल और स्वास्थ्य की खैर खबर ली. वही मंत्री के को आपने साथ पाकर बुजुर्ग महिला की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.