रायपुर. छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं के साथ तपन बढ़ गई है.प्रदेश के कई हिस्सों में लू जैसे हालात हैं.प्रदेश में शुक्रवार का दिन पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा है.आज भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना हैं. प्रदेश के बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बिलासपुर का पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. तो वहीं रायपुर 43.5 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा रोड, अम्बिकापुर और जगदलपुर में करीब 41 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 43.2 और राजनांदगांव में 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान है. ऐसे में आज शनिवार को भी तापमान बढ़ सकता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. जरूरत न हो तो दोपहर के समय लोग बाहर न निकलें और अगर किसी जरूरी काम के चलते बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो सावधान रहें. मौसम विज्ञानियों ने अभी 2 दिन तक गर्मी के तेवर तीखे बने रहने के आसार जताए हैं.