फल खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है ये तो हम सभी जानते हैं, पर क्या आपको पता है फल के छिलके भी बहुत गुणकारी होते हैं. फल के छिलकों में रूप निखारने का राज छिपा होता है. इन छिलकों का इस्तेमाल करके Face और Body के दाग, पिम्पल्स जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आज के बाद आप भी भूल के भी फलों के छिलके न फेंके.

केले के छिलके से मिटाए Tanning

केला 12 महीने मिलने वाला फल है और इसका सेवन भी लोग खूब करते हैं. ऐसे में केले के छिलकों से Face में मसाज करने से चेहरे की Tanning दूर हो जाती है.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शो में शामिल होने वाले कन्फर्म हुए ये चार नाम, एक है बड़े रियलिटी शो का विनर …

सेब करे झुलसी त्वचा की ठीक

कहते हैं “An apple a day keeps doctor away” सेब जितना सेहतमंद हमारे Body के लिए है इसके छिलके भी उतने ही फायदेमंद हैं. सेब के छिलके का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से सूरज की तेज किरणों से झुलसी त्वचा ठीक हो जाती है, क्योंकि सेब में एंटी ऑक्सीडेंट होता है.

नाशपाती के छिलके से गोरी हो त्वचा

नाशपाती के छिलके को गुलाब जल के साथ पेस्ट बना कर चेहरे में लगाने से त्वचा गोरी और रंगत निखरती है. आप चाहें तो इसके छिलके से भी Face मसाज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Video : आज से गरबा की धूम… इससे पहले Swimming Pool में गरबा का Video Viral, लोगों का फूटा गुस्सा …

पपीते का छिलका दिलाए एक्ने से छुटकारा

पपीता पाचन या भूख न लगने की समस्या से छुटकारा दिलाता है, तो इसके छिलके face की किल मुँहासे और एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. आप चाहें तो पपीते के छिलके को चेहरे में Rub करें या फिर इसका पेस्ट बना कर apply कर सकते हैं. दोनों ही बहुत फायदेमंद है.

Natural Scrub है संतरे का छिलका

विटामिन C से भरपूर संतरे के छिलके में बहुत ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये एक तरह का Natural Scrub होता है. संतरे के छिलके को सुखा कर उसका powder बना लें और हफ़्ते में एक बार face स्क्रब करें.