उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को अवैध रूप से भस्म आरती करवाने के मामले में मंदिर के 5 सुरक्षा गार्ड पर भस्म आरती की परमिशन बेचने के आरोप को अभी 24 घंटे भी नही बीते थे की सुरक्षा कर्मी द्वारा मंदिर की छवि को धुमिल करने का एक और मामला सामने आया है. यहां सुरक्षा में लगी केएसएस कम्पनी के गार्ड पर लन्दन से आए युवक और उसकी मंगेतर ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. दोनों ने इसको लेकर महाकाल थाने में आवेदन भी दिया है. जिसमें सुरक्षा कंपनी के गार्ड द्वारा उनके साथ अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ेः यूपी सीएम का पुतला फूंकने पर 31 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर MP में एफआईआर दर्ज

दरअसल, लन्दन से आए श्रद्धालु मंगलवार को रात करीब 9 बजे महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे. NRI रवि सोनक ने बताया कि मैं अपनी फियांसि (मंगेतर) सविता यादव सहित एक मित्र के साथ हमने दर्शन किए और सविता जाने लगी. इसी दौरान वंहा खड़े सुरक्षा गार्ड ने बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए रोक दिया और विवाद करने लगा. उन्होंने बताया कि जब मैंने गार्ड को समझाया कि आप किसी महिला श्रद्धालु से इस तरह बात नहीं कर सकते तो, इस पर गार्ड ने मेरे कपडे फाड़ दिए और विवाद करने लगा.

इसे भी पढ़ेः पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या करने वाले 4 को दोहरे उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला

मामले को लेकर लन्दन से आए दोनों श्रद्धालुओ ने सुरक्षा गार्ड पर आरोप लगाते हुए थाना महाकाल में शिकायत आवेदन दिया है. जिसको गम्भीरता से लेते हुए महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने कहा कि NRI श्रद्धालुओं को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. पूरे मामले में हम जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः लखीमपुर खीरी कांड पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- घटना में कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामने

बता दें कि NRI रविश सोनक मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. रवि ने बताया की वे कई बार महाकाल मंदिर दर्शन करने आये हैं और वे लगातार मंदिर में दान भी करते रहते हैं. जिस पर उन्हें वीआईपी दर्शन की सुविधा भी मिल जाती है, लेकिन इस बार उन्होंने लाइन में लग कर दर्शन करने का मन बनाया और घटना घट गई.

इसे भी पढ़ेः PM मोदी ने एक हफ्ते में MP की 2 बार की तारीफ, स्वच्छता-अमृत योजना और स्ट्रीट वेंडर को लेकर जाहिर की खुशी

रविश की मंगेतर सविता ने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ व दर्शन के बाद जब में लौट रही थी तो, मुझे एग्जिट का कोई रास्ता नहीं दिखा. क्योंकि मैं पहली बार मंदिर आई थी, भटक गई और आगे निकल गई. जिसके बाद एक सुरक्षा कर्मी ने मुझे बुलाया कहा चल इधर आ. जिसका मैंने विरोध किया कि ये क्या तरीका है बात करने का. युवती का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने कहा कि मेरा यही तरीका है बात करने का. जिसकी शिकायत एनआरआई थाने में दर्ज कराई है. हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक मंदिर समिति का बयान सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ेः पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या करने वाले 4 को दोहरे उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला