भोपाल. हबीबगंज पुलिस ने चार इमली के पास ज्योति फुलेनगर से 22 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उनको सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो 22 लोग जुआ खेल रहे थे. उनके पास से 1,20000 रूपये बरामद किया गया है.

लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो यह जुआ भोपाल की पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले चार इमली में एक सीनियर पुलिस अधिकारी के घर में चल रहा था. यह सीनियर पुलिस अधिकारी सालोमान मिंज जो डिपोटेशन पर दिल्ली में हैं और इनके घर में काम करने वाले कर्मचारी बंगले पर जुआ खिला रहे थे.

तभी पुलिस ने दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की माने तो जुआ खेलने वालों में तीन लोग एसटीएफ और पांच बटालियन के हैं फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.