जांजगीर-चांपा. दूसरे चरण के मतदान के लिए सारागांव की बिटिया को यहां की मिट्टी खींच लाई औऱ सात समुंदर पार कर डॉ. सुप्रिया यूएसए से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने पहुंची. उस वक्त युवती के चेहरे में मुस्कान और उत्साह देखने को मिला और पिता के लिए जीत की कामना की.
जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विधानसभा क्र. 35 से कांग्रेस प्रत्याशी व छग प्रदेश इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने मंगलवार को सपरिवार गृहग्राम सारागांव के मतदान केन्द्र क्रमांक-38-4 में पहुंचकर मतदान किया. उनके अलावा धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत, पुत्र सूरज महंत, पुत्रियां सुरभि, डॉ. सुप्रिया व यूएसए में निवासी डॉ. भानुप्रिया ने भी मतदान किया.
बता दें कि डॉ. सुप्रिया चरणदास महंत की बेटी है. जो कि महंत के चुनाव जनसंपर्क के दौरान कदम से कदम मिलाकर नजर आई. यूएसए से छत्तीसगढ़ वोट करने के लिए अपने गृहग्राम पहुंचकर मतदान की.