संदीप शर्मा, विदिशा।  मध्य प्रदेश के विदिशा में रबी सीजन के लिए खाद की भारी कमी देखी जा रही है। किसानों को खाद लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की है। इसी बीच एक बार फिर विदिशा में सुबह 6:00 बजे से खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी। इसी बीच किसानों के बीच धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला। इसके साथ ही एसडीएम क्षितिज शर्मा भी खाद्य वितरण केंद्र पहुंचे।

Digital Arrest: पुलिस अफसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 40 लाख रुपए, गुजरात गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार 

जिले में रबी की फसल के लिए खाद की भारी किल्लत हो गई है। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। यही हाल पूरे एमपी में हो गया है। इसे लेकर किसान सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर विरोध भी कर चुके हैं। टोकन व्यवस्था होने के बावजूद भी हालात बेकाबू हैं। किसानों को टोकन और खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई जगहों पर धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई है।

नायब तहसीलदार का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती

इसी बीच ग्यारसपुर और सिरोंज में टोकन और खाद वितरण के दौरान हालात बहुत खराब हो गए। धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। ग्यारसपुर में तो बड़ी मुश्किल से सिर्फ 200 किसानों को ही टोकन मिल पाए, जबकि वितरण केंद्र 400 किसान पहुंच गए। किसानों का कहना है कि, जिले में डीएपी खाद की बहुत कमी है। जबकि इस समय उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हर किसान लाइन में सबसे आगे आना चाहता है। खाद की कमी की वजह से हर दिन इस तरह की स्थिति बन रही है। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि व्यवस्था बनाई जा रही है। किसानों को टोकन पर्ची दी जा रही है। जिससे की व्यवस्था बन सके, खाद की कोई कमी नहीं है। केवल अधिक भीड़ होने के कारण दिक्कत हो रही है। जिन किसानों को आज खाद नहीं मिल पाएगा, उन्हें टोकन दिया जाएगा जो कि अगले दिन आकर अपना खाद ले सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m