बालकृष्ण अग्रवाल,गौरेला. मरवाही में देर रात उस वक्त अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जब एक पेट्रोल पंप पर घूमते हुए भालू का जोड़ा पहुंच गया. बिना बुलाए इन मेहमानों के आने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. खास बात ये रही कि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए भालुओं का ये जोड़ा पेट्रोल पंप से चला गया.
दरअसल कस्बे के अमित फ्यूल्स नाम के पेट्रोल पंप में उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. जब पेट्रोल पंप पर दो जंगली मेहमान यानि भालू पहुंच गए. अक्सर वाहनों की आमद-रफ्त से गुलजार रहने वाले पेट्रोल पंप पर इन जंगली मेहमानों के आने से कर्मचारी भले ही कुछ देर के लिए सहम गए हों लेकिन भालुओं ने बिना किसी को कोई नुकसान पहुंचाएं थोड़ी देर बाद जंगल का रास्ता पकड़ लिया. दरअसल भालुओं का ये जोड़ा रास्ता भटककर जंगल से वहां पहुंच गया था.
मरवाही के मुख्यमार्ग पर ही अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप स्थित है. देर रात करीब पौने ग्यारह बजे जब कर्मचारी पेट्रोल पंप से काम खत्म कर अपने अपने घरों को जा रहे थे, तभी मरवाही के जंगल से भटककर दो भालू पेट्रोल पंप पर पहुंच गये. भालुओं को देखते ही कर्मचारियों की सांसे थम गयी और उन्होने खुद को केबिन में बंद कर लिया. भालुओं का ये जोड़ा कुछ देर तक पेट्रोल पंप पर घूमता रहा और थोड़ी देर इधर उधर घूमने के बाद वापस जंगल की ओर चले गये. राहत की बात यह रही कि भालुओं के पेट्रोल पंप पहुंचने के समय कोई भी शख्स पेट्रोल-डीजल भरवाने वहां नहीं पहुंचा था. जिससे इंसानों और भालुओं दोनों के बीच किसी किस्म का आमना सामना नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद ही ये जोड़ा कुम्हारी के जंगलों की तरफ वापस चला गया.
गौरतलब है कि भालुओं का आबादी वाले क्षेत्र में आने का मामला मरवाही शहर में लगातार जारी है, जबकि एक महीने पहले ही यहां एक फार्म हाउस में तीन भालू घुस गये थे. जिनमें से मादा भालू कंटीले तार में फंस गई थी. जिसे बाद में रेस्क्यू करके निकाला गया. माना जा रहा है कि भालू खाने पीने की तलाश में यहां आए थे, क्योंकि जंगल में इंसानों की लगातार दखल और उत्खनन जारी रहने के कारण उनको खाने पीने की सामग्री जंगलों में उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते ये जानवर बार-बार शहर की तरफ रुख कर रहे हैं. खास बात ये है कि न तो इस तरफ प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही वन विभाग जिसके चलते वन्य जीव जंगलों से निकल कर आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार आ रहे हैं. इससे न सिर्फ जंगलो के आस पास रहने वालों लोगों की जान पर संकट बना हुआ है बल्कि जानवरों की भी जान का संकट पैदा हो गया है. फिलहाल भालुओं के पेट्रोल पंप पर पहुंचने की घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8Omu142mG4U[/embedyt]