रायपुर। जशपुर जिले में पत्थरगढ़ी को लेकर सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस ने आदिवासियों के पत्थलगढ़ी को लेकर रमन सरकार पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने सीधे तौर पर पत्थलगढ़ी के लिए रमन सरकार के विकास मॉडल को जिम्मेदार ठहरा दिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि जशपुर सहित कई आदिवासी ज़िलों में पत्थलगढ़ी की घटनाएं जनविद्रोह के ख़तरनाक संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इसके लिए पिछले 15 वर्षों में रमन सरकार की नीतियां और विकास का उनका मॉडल ज़िम्मेदार है. भूपेश बघेल ने कहा है कि कमीशनखोरी में डूबी सरकार ने आदिवासियों की कभी चिंता नहीं की और उनके हित में बने क़ानूनों पर भी अमल नहीं किया.
सरकार शुतुरमुर्ग की तरह आंखें बंद किए है- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा है कि सरकार ने शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर गड़ाकर आंख बंद कर लिया है और सोच रही है कि तूफान गुजर गया, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम इसे धार्मिक कार्य कहते हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूची 5 धार्मिक कार्य नहीं है. संविधान में आदिवासियों का हक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसे धार्मिक बता रहे है. सरकार पहले स्थिति स्पष्ट करें.
भूपेश बघेल ने कहा कि पेसा कानून और फॉरेस्ट राइट एक्ट दोनों अधिनियमों का छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कॉरपोरेट मित्रों के साथ मिलकर खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन लूटा जा रहा है और अगर ठीक ढंग से इसे लागू किया जाता, तो ऐसी स्थिति नहीं आती.
पीसीसी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि रायगढ़, कोरबा जैसे कई इलाक़ों में कॉरपोरेट और ठेकेदार मित्रों के साथ मिलकर आदिवासियों को लूटने का काम चल रहा है. तमनार में पेसा कानून लागू है, बावजूद ग्राम सभा ना बुलाकर जनसुनवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि हमारे विरोध के बाद सरकार को निरस्त करना पड़ा.
भूपेश ने कहा कि पेंड्रा, गौरेला में रेल मार्ग के लिए जमीन ली गई. अब तक आदिवासियों को मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है. सैकड़ों की तादाद में लोग मुआवजे के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल लाइन कोरबा के सांसद पुत्र बिछा रहे हैं.
कांग्रेस संविधान के खिलाफ कोई काम नहीं करेगी- भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि देश में संविधान स्थापित कांग्रेस ने किया है, इसलिए संविधान के खिलाफ कांग्रेस कभी काम नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसके लिए रमन सरकार दोषी है. अगर इस मुद्दे पर सरकार अगर-मगर कर रही है, इसका मतलब सरकार के नियंत्रण में कुछ नहीं है.
पत्थलगढ़ी पर सरकार स्थिति साफ करे- भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि पत्थलगढ़ी मामला एक हफ्ते से चल रहा है, लेकिन इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है? ये बात सरकार स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि पेसा कानून में स्पष्ट है कि ऐसे इलाकों में ग्राम सभा ही सब कुछ तय करेगा. भूपेश ने कहा कि पूरे सरगुजा में पिछले ढाई सालों से सरकार ने धारा 144 लगा रखी है. प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में धारा 144 लगाई गई है. यह क्यों हो रहा है.