देवास. इन दिनों नेताओं की जुबान से कब क्या निकल जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन राजनेताओं की जुबान इतनी बेलगाम हो गई है कि किसी के बारे में कुछ बोलने के पहले एक बार भी ये नहीं सोचते है कि वे किसके बारे में किस शब्द का इस्तेमाल कर रहे है. उनकी इस शर्मनाक टिप्पणी का समाज पर क्या असर पड़ेगा

हम बात कर रहे है बीजेपी से देवास के सांसद मनोहर ऊंटवाल की. जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर एक शर्मनाक टिप्पणी की है. मनोहर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक ‘आइटम’ जरुर ले आए़. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर राजनितिक हलको में हलचल तेज हो गई है.

यह बयान सांसद मनोहर ऊंटवाल के द्वारा बीजेपी द्वारा आयोजित एक दिन के उपवास के कार्यक्रम के दौरान दिया. जब सांसद मनोहर ऊंटवाल यह बोल रहे थे उस दौरान मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार को ससम्मान कुर्सी पर बैठाया गया था और बाकि नेता नीचे बैठे थे. एक तरफ तो मंच पर महिला विधायक का सम्मान नज़र आया. वही दूसरी ओर सांसद के मुंह से दूसरी महिला के लिए ‘आइटम’ जैसे शब्द निकल रहे थे.

बता दे कि कांग्रेस द्वारा संसद नहीं चलने देने पर भाजपा ने देश भर में उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया था.इसी दौरान वाकपटु सांसद मनोहर ऊंटवाल ने पहले तो रामायण के किस्से सुना सुना कर कार्यकर्ताओं की खूब वाह वाही लूटी, लेकिंन अचानक उनकी जुबान फिसल गई.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nl_4UdA-JC0[/embedyt]