शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. बीजेपी पार्षद विजय ताम्रकार के दबंग बेटे विवेक ताम्रकार के दबंगई का क्षेत्र में जमकर चर्चा है. बीजेपी पार्षद का दबंग बेटा चालीस से भी अधिक लोगों को लेकर आधी रात में महिला के घर घुस गया. और इस मकान में रह रही महिला फुलेश्वरी साहू के साथ जमकर मारपीट की
साथ ही बीजेपी पार्षद के बेटे और उनके गुंडों ने महिला का मकान भी तोड़ दिया. वारदात बीती देर रात की बताई जा रही है. सरकंडा थाना पुलिस सियासी दबाव के चलते मामले को दबाने की कोशिश कर रही है . महिला पर समझौता के लिए दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है .
बताया जा रहा है कि ये विवाद जमीन से जुड़ा है. पार्षद पुत्र का कहना है कि ये महिला उसके रिश्तेदार की जमीन पर पिछले कई सालों से कब्जा कर रखा है. और इसी कब्जे को तोड़ने के लिए ये कदम उठाया गया. खैर शहर में जिस तरह सियासी रसूख के दम पर एक महिला से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया वो बेहद शर्मनाक है.