बिलासपुर. आज सुबह के साढ़े पांच बजे, बिलासपुर के सर्राफ़ परिवार के चेहरे पर वो ख़ुशी लौटी है जिसका ऐहसास शब्दों में उतार पाना बेहद मुश्किल है.6 साल का विराट घर आ चुका है. परिवार के हर सदस्य की आंखों में खुशी के आंसू है. सरार्फ परिवार में नन्हें विराट ने जैसे ही मां के लिए आवाज लगाई पूरा परिवार मानों खुशी से झूम उठा है. 6 दिन के बाद विराट घर आया है.जिसे देखकर पूरा परिवार विराट को अपनी कलेजे से लगाने के लिए आतुर हो गया. हर कोई विराट से बात करना चाह रहा था.

छह दिनों से अपने लाड़ले की राह तांकते इस घर को सुबह साढ़े पांच बजे अगर किसी की आवाज ने सबको ख़ुशी के आँसू से सराबोर कर दिया तो वो आवाज उसी मासूम विराट की थी. विराट को सुबह साढ़े पाँच बजे पुलिस दल लेकर उसके घर पहुंचा है.भावुक मां के लिए यह क्षण बेहद अहम था. पूरा घर बांहों में लिए विराट को घूम रहा है. बीते पांच दिनों से अनजान चेहरों के बीच परेशान पांच साल का विराट अपनों के बीच पहुंचा और आख़िरकार मां के पास देर तक रहने और उससे दुलार पाने के बाद जब उसे ऐहसास हो गया कि वो अपनी मम्मी के पास है, पिता के साथ है यानि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर है, तब वो मुस्कुराया. विराट को पुलिस के विशेष दल ने तड़के करीब पाँच बजे फुटहा कॉलेज के पास मिनी बस्ती में एक घर से बरामद किया हैं.

पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि छह साल के विराट को अपहरण कर्ताओँ के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. सभी आरोपी पकड़ाए गए हैं. अब शीघ्र ही उन पर कड़ी  कार्रवाई की जाएगी.