रायपुर। राजधानी रायपुर में अनियंत्रित वाहनों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आज धरमपुरा में एक 8 साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि हादसा सुबह साढ़े 8 बजे के करीब हुआ. बच्ची स्कूल जा रही थी. आज उसकी परीक्षा थी. स्कूल जाते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
बच्ची का कल जन्मदिन था. हादसे की खबर सुनते ही बच्ची के माता-पिता बदहवास हो गए. वे शव को लेकर सड़क पर बैठ गए हैं. वहीं हादसे से लोगों में भी बहुत आक्रोश है. आक्रोशित लोग तुरंत कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. माता-पिता के साथ लोगों ने भी चक्काजाम कर दिया है.
वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है.