राकेश कन्नौजिया,बलरामपुर. यहां एक अज्ञात टेलर के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना रात 10.30 बजे के आस पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है दोनों युवक अपनी घर के ओर जा रहे थे तभी एक अज्ञात टेलर ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है.

घटना के बाद से ही टेलर फरारा हो गई है. घटना वाड्रफनगर थाना चौकी के बनारस रोड़ का बताया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है. हालांकि दोनों मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस जल्द ही अज्ञात टेलर का पता लगाने की बात कर रही है.