स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका बीच विशाखापट्टनम मे इन दिनों टेस्ट क्रिकेट जारी है, मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, हलांकि अभी भी साउथ अफ्रीका की पहली पारी खत्म नहीं हुई है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में आर अश्विन ने कमाल कर दिया है, लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए गेंदबाज कर रहे आर अश्विन ने 5 विकेट अबतक अपने नाम कर लिए हैं।
इसके साथ ही आर अश्विन ने 27वीं बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा किया है।
इस मामले में भज्जी-श्रीनाथ को पछाड़ा
लंबे वक्त बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं बार मैच के एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
इसके साथ ही आर अश्विन ने हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है, इन दोनों ही गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 4-4 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड आर अश्विन ने अपने नाम कर लिया है।