रायपुर- बॉलीवुड में अपनी शानदार अभिनय की चमक बिखेरने वाली चांदनी की जुदाई का सदमा बहुत गहरा है, लेकिन फिल्मी पर्दे पर उनकी खूबसूरती और अभिनय के यादगार लम्हें कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे,खुदा गवाह रहेगा और पूरा देश भी…
रूप की रानी के कभी ना भुलाए जा सकने वाले व्यक्तित्व का,अदाओं का, खूबसूरती का.यूं तो हर कोई कायल था. हर किसी के जेहन में श्रीदेवी की एक खास याद बसी हुई है, लेकिन अाप में से शायद बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे कि श्रीदेवी का रायपुर के साथ भी एक खास नाता रहा है.
1997 की वो शाम लोगों को आज भी याद है, जब श्रीदेवी धमतरी रोड के रॉयल गार्डन में आई थी,उनके साथ पति बोनी कपुर, देवर अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, आयशा जुल्का, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और अभिनेता सुमीत सहगल भी मौजुद थे.
शादी के कुछ ही समय बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर पूरी टीम के साथ रायपुर आए थे. वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे उस शाम की यादें ताजा करते हुए बताते हैं कि श्रीदेवी के रायपुर आने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और आकर्षण था. हालांकि श्रीदेवी ने उस शाम कोई परफॉमेंस नहीं दी थी पर उनकी एक झलक ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
उस कार्यक्रम के दौरान अनिल कपूर ने 1942-ए लव स्टोरी फिल्म के फेमस गाने एक लड़की को देखा तो एेसा लगा पर न सिर्फ डांस किया था बल्कि लोगों का उत्साह देखकर इतने भावुक हो गए कि उस गाने को गाकर भी सुनाया था. धमतरी रोड का होटल रॉयल गार्डन अब अस्तित्व में नहीं है लेकिन रायपुर में बिताए श्रीदेवी के छोटे लेकिन अनमोल लम्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगे.