अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में संविदा बिजली कर्मचारियों की हड़ताल (Electricity workers strike in MP) खत्म कर दी गई है. आपसी चर्चा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) के अपील पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त (strike over) किया है. हड़ताल की वजह से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर असर पड़ रहा था. अब कर्मचारी काम पर वापस लौट जाएंगे. मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. बिजली विभाग ने मांगों के निराकरण के लिए लिए दो दिन का समय लिया है.
जानकारी के मुताबिक संविदा बिजली कर्मचारी (contract electricity employees) बीते 21 जनवरी से हड़ताल कर रहे थे. नियमित कर्मचारियों ने भी साथ दिया था. जिसके बाद कुछ लोगों के बर्ख़ास्तगी के ऑर्डर भी निकले थे. एमपी के कई जिलों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. कई जिलों में बारिश होने के कारण लाइन फाल्ट और कर्मचारी नहीं थे. हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति दयनीय हो गई थी.
प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर सीधा-सीधा असर पड़ रहा था. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने संविदा कर्मचारियों के साथ बैठकर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा था. ऊर्जा मंत्री ने मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया है. बिजली विभाग ने मांगों के निराकरण के लिए लिए दो दिन का समय लिया है. आज से सभी कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौटेंगे. बात नहीं बनने की वजह से पिछले कई दिनों से बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी थी. अब 2 फरवरी तक के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है.
बता दें कि संविदा बिजली कर्मचारी (contract electricity employees) अपने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. जिसमें संविदा नियमितीकरण, आउट सोर्स का संविलियन, वेतन वृद्धि, OPS, सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर की जाए और पेंशन ट्रस्ट बनाए जाने की मांग थी. मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद 2 फरवरी तक के लिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक