रमेश्वर मरकाम,धमतरी. जिले के बोराई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की मांग को लेकर हाई स्कूल में ताला जड़ दिया है. और कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर को इस ताले की चाभी सौंपने चले गए. कार्यालय में छात्रों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जब छात्रों ने कलेक्टर को स्कूल की चाबी देनी चाही तो कलेक्टर ने चाभी लेने से इंकार कर दिया.

पिछले कई सालों से प्रशासन से शिक्षकों की कमी को लेकर मांग करते आ रहे छात्र-छात्राओं में आज भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ कर कलेक्टर को इसकी चाभी सौंपने चले गए. और कहना चाह रहे है कि जब तक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती नहीं की जाएगी तब तक स्कूल बंद ही रहेगा.

बता दें कि बोराई शासकीय स्कूल में  4 गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं. धमतरी जिले में ऐसे ही कई स्कूल है जहां शिक्षकों की कमी है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में पांच शिक्षकों की अलग-अलग विषयों पर लंबे समय से पद खाली है. फिर भी उन रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है. जिसमें वाणिज्य भौतिकी रसायन का पद भी शामिल है. ये सब देखते हुए बच्चों के पालक की चिंता भी बढ़ गई है. जिसके बाद पालक भी अब शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे है. चेतावनी भी दे रहे है कि शिक्षकों की पूर्ती नहीं की गई तो आंदोलन की जाएगी.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNZ2qyUAsss[/embedyt]