दंतेवाड़ा. आज विकास यात्रा शुरू होने से पहले जिले के सुदूर इलाके से आए एक छात्र ने अपनी कहानी बताई. अतुल नाग नाम के इस मेडिकल छात्र ने विकास यात्र के मंच से अपनी कहानी बताई कि कैसे आज वो इस मुकाम पर पहुंचा है.
अतुल दंतेवाड़ा के छोटे से गांव से है. वो जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. अतुल ने बताया कि वो जिस इलाके से हैं वहां से एक समय डॉक्टर बनने का ख्वाब देखना भी बेमानी था, लेकिन छू लो आसमान योजना का लाभ मुझे मिला और आज मैं मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं. दंतेवाड़ा जिले में इस योजना का लाभ कई छात्रों को मिल चुका है. वाकई कुछ सालों पहले इस इलाके से इस तरह की कामयाबी वो ग्रामीण छात्रों द्वारा प्राप्त करने के बारे में कोई नहीं सोचता सकता था. इसे सरकार की बड़ी कामयाबी की तौर पर देखा जाना चाहिए.