स्पोर्ट्स डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 का रोमांच अपने चरम पर है, हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं, मंगलवार को तो एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसमें बल्लेबाजों का जलवा नहीं बल्कि गेंदबाजों का असली कहर देखने को मिला, मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां सनराइजर्स की टीम ने एक लो स्कोरिंग मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम को 119 रन चेज नहीं करने दिए, इस मुकाबले को 31 रन के अंतर से जीत लिया, पूरी मुंबई की टीम को 87 रन पर ढेर कर दिया, तो इसमें सनराइजर्स के गेंदबाजों का ही कमाल रहा, इस मैच में भले ही राशिद खान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, लेकिन युवा खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल ने भी कमाल की गेंदबाजी की, सिद्धार्थ कौल ने इस मैच में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले। और इस मैच में जीत हासिल करने लिए अपनी अहम भूमिका अदा की।
इसलिए लगी फटकार
युवा खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल ने भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस जीत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकन उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन भी किया, जिसके लिए उन्हें फटकार लगी, बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक सिद्धार्थ कौल ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल आचार संहिता 2.1.4 के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है।
मौजूदा सीजन में कमाल की गेंदबाजी
27 साल के सिद्धार्थ कौल के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन शानदार गुजर रहा है, सिद्धार्थ कौल पंजाब पठानकोट के खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स के लिए इस युवा खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की है, अबतक 6 मैच खेले हैं और 9 विकेट लेकर मौजूदा सीजन में टॉप-5 पर बरकरार हैं।