रायपुर. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज राजधानी पहुंचे. प्रदेशभर के किसानों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. दरअसल बस्तर से पैदल मार्च कर किसान राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. मंगलवार को अभनपुर के पास निमोरा में कुछ देर ठहरने के बाद किसान राजधानी पहुंचे हैं. दोपहर करीब दो बजे राजधानी रायपुर ईदगाह भाठा में प्रदेशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. चुनावी साल में ये किसानों का ये प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है.

किसानों के इस प्रदर्शन को प्रवीण तोगड़िया का समर्थन मिला है. वहीं प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार न किसानों के न राम के है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई वादे किए थे, किसानों को लेकर अभी तक वे उसे पूरा नहीं कर पाए है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी वादा नहीं निभाया. तोगाड़िया ने कहा कि अगर देशभर का किसान एक हो जाएगा तो किसी को भी उखाड़कर फेंक सकते हैं.

सोमवार को अभनपुर में प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में चुनावी साल में केंद्र और राज्य सरकारों की वादाखिलाफी के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए छत्तीसगढ़ किसान फेडरेशन का गठन किया जाना था. अभनुपर में बस्तर और राजनांदगांव के ही किसान नेता जुट पाए. सभी जिलों के किसान नेता नहीं पहुंच पाए. इसलिए फेडरेशन के गठन पर निर्णय नहीं हो पाया.

ये हैं इनकी मांगे…

  • कर्ज से दबे किसानों की सभी कर्ज माफ हो, केसीसी पर दलाली ड्रिप सिंचाई पर दलाली एवं ट्रैक्टर फाइनेंस कंपनियों द्वारा किए गए फर्जीवाड़े पर उच्च स्तरीय जांच आयोग दिखाई जाए, फाइनेंस कंपनियों द्वारा खींचे गए किसानों के ट्रैक्टर वापिस दिलवाया जाए.
  • किसानों को धान का मूल्य ₹25 प्रति कुंटल दिया जाए.
  • सभी किसानों को फसल बीमा की संपूर्ण रकम तत्काल दी जाए.
  • किसानों के लिए सभी वाहनों को टोल नाकों पर टोल फ्री किया जाए.
  • डॉ. स्वामी नाथ आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू करें.
  • पुलिस द्वारा कर्ज किए किसानों पर सामूहिक प्रकरण तत्काल समाप्त करें.
  • सभी किसानों को सभी फसलों पर उनके सभी खर्चों से उनके डेढ़ गुना मूल्य सीटू के हिसाब से तुरंत मिले.
  • हर क्षेत्र के किसानों की अन्य मांगे हैं उनकों भी पूरा करें.