किसानों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। इसे देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को किसानों को मीटिंग पर बुलाया है। अब देखने की बात यह है कि किसान इस मीटिंग को लेकर क्या प्रतिक्रिया देता है और इस मीटिंग में क्या नतीजा सामने आता है।
इस मीटिंग में कमेटी ने किसानों के सभी संगठनों को बुलाया है। मीटिंग सुबह 11 बजे पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई है। जहां पर कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर स्ट्रेटजी बनाएगी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कमेटी पूर्व जज नवाब सिंह की अगुआई में गठित की गई है।

कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी मांगा गया था। लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वालों पर चला हंटर, 2 युवक पर केस दर्ज
- ‘भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं…’ Pahalgam Terror Attack पर अखिलेश ने कहा- खुद सुरक्षा घेरों में चलते वाले देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं
- पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के घर पहुंची जोबट विधायक, सरकार से एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग, इंदौर कलेक्टर बोले- हर संभव मदद की जाएगी
- रायबरेली के लाल ने किया कमाल : UPSC में 73वीं रैंक हासिल कर बने IAS, जानिए शिवम सिंह के संघर्ष की कहानी
- पहलगाम अटैक के आतंकियों के स्केच जारी, गृह मंत्री शाह घटनास्थल पहुंचे, सेना को अलर्ट रहने के निर्देश