किसानों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। इसे देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को किसानों को मीटिंग पर बुलाया है। अब देखने की बात यह है कि किसान इस मीटिंग को लेकर क्या प्रतिक्रिया देता है और इस मीटिंग में क्या नतीजा सामने आता है।
इस मीटिंग में कमेटी ने किसानों के सभी संगठनों को बुलाया है। मीटिंग सुबह 11 बजे पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई है। जहां पर कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर स्ट्रेटजी बनाएगी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कमेटी पूर्व जज नवाब सिंह की अगुआई में गठित की गई है।

कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी मांगा गया था। लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
- सीएम मान और केजरीवाल ने शहीद ऊधम सिंह को सुनाम में भेंट किए श्रद्धा सुमन, बोले – यह हमारा फर्ज
- सरकारी स्कूलों में डर के साए में पढ़ रहे बच्चे: स्कूल के छत में गिट्टी की जगह निकल रहे ईंट के टुकड़े, मरम्मत के नाम पर फूंक दिए लाखों रुपए
- भारतीय युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए नए मीडिया पदाधिकारी: तुषार गुहा बने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष
- Rajasthan News: 7 बच्चों की मौत के बाद जागी राजस्थान सरकार, 18 जर्जर स्कूलों को तोड़ा जाएगा, 53 आंगनवाड़ियों को शिफ्ट करने का आदेश
- महिला पर इस्लाम कबूलने का दबाव, जवान बेटी का निकाह और बेटे का खतना कराने पर उतारू था आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ा नईम