शब्बीर अहमद, भोपाल। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले जूडा के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जूडा के पदाधिकारियों के रजिस्ट्रेशन होल्ड कर दिये गए हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल काउंसिल में होने वाले रजिस्ट्रेशन को होल्ड किया है। विभाग ने नेशनल मेडिकल काउंसिंल से मार्गदर्शन मांगा है। मामला सामने आने के बाद जूडा ने विभागीय मंत्री से हस्तक्षेप के साथ ही पत्र का खारिज किए जाने की मांग की है। पत्र खारिज नहीं होने की स्थिति में जूडा द्वारा कड़ा कदम उठाया जा सकता है।

आपको बता दें जून माह में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल किया था। 6 दिन तक लगातार चली हड़ताल को जूडा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद समाप्त कर दिया था। बैठक में मंत्री ने उनकी कई मांगों को मानने का आश्वासन दिया था।

ये लिखा है पत्र में

पत्र में कहा गया है कि जूडा ने हड़ताल को लेकर न तो खेद व्यक्त किया है और  भविष्य में हड़ताल नहीं करने लिखित में कोई आश्वासन ही दिया। पत्र में कहा गया है कि अनुशासनहीनता, हठधर्मिता तथा नियम विरूद्ध अवैधानिक हड़ताल में भाग लेने एवं अन्य चिकित्सकों को हडताल के लिये प्रेरित करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन, नई दिल्ली से मार्गदर्शन चाहा गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन, नई दिल्ली से मार्गदर्शन प्राप्त होने तक आपके द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन अध्ययन का म.प्र. मेडिकल कौंसिल में अतिरिक्त पंजीयन नहीं किया जावेगा।