योगेश यादव,जशपुर. जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार किये जाने का मामला एक फिर सामने आया है, मामला है दो नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत व अनाचार के प्रयास का. छात्राओं ने सरस्वती शिशु मंदिर बगीचा के आचार्य पुरंदर राम यादव पर अनाचार का प्रयास और दैहिक शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित छात्राओं ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने स्कुल की शिक्षिका को दी जिसके बाद सखी सेंटर में सूचना के बाद जिले की टीम छात्रा के घर पंहुची और मामले की जानकारी ली गई जिससें मामले का खुलासा हुआ. इस मालमे के प्रकाश में आने के बाद बगीचा पुलिस आरोपी आचार्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
छात्राओं ने बताया की आरोपी शिक्षक उनके अन्तः अंगों के साथ छेड़छाड़ करता था, वही कमरे में अनाचार का भी प्रयास शिक्षक के द्वारा किया गया है. पीड़ित छात्राओं को इस कदर डरा दिया गया था कि वे अपनी आपबीती तक नहीं बता पा रहीं थीं. उन्हें शिक्षक द्वारा परीक्षा में फेल किये जाने की धमकी भी दी गयी थी, जिसे लेकर वे काफी तनाव में थीं.
जशपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की यह कोई पहली घटना नहीं इसके पहले कुनकुरी थाना इलाके में भी एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की जांच में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था. वहीं आरोपी शिक्षक आलोक स्वर्णकार पर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.
दूसरा मामला है बगीचा थाना ईलाके का जहां कन्या स्कुल के प्रिंसिपल अमृत राम निकुंज व व्याख्याता भुनेश्वर अल्फ़ा द्वारा छात्रा को परीक्षा में पास करने के नाम पर उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसमे निलंबन के साथ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.