रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के कुक्षी से एक शासकीय शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शिक्षक मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहा है। वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि शिक्षक को निलंबित कर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ का अभी नहीं भरा सरकार गिरने का जख्म, शिव ‘राज’ की गिनाई नाकामियां, कहा- 15 माह की सरकार ने MP की पहचान बदलने का काम किया

दरअसल 20 जुलाई को कन्या विद्यालय के सभागृह में जन शिक्षा केंद्र कुक्षी के शिक्षकों के शासकीय कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी। इसमें बीआरसी राजेश जमरा भी मौजूद थे। बैठक में रोजा के माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गोविंद अलावा स्कूलों के बंद रहने से इतना नाराज हुए कि सबके बीच स्कूल खोलने की बात करते हुए मुख्यमंत्री को अपशब्द कह डाले। शिक्षक ने कहा कि स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हो, बच्चे बिगड़ रहे हैं. इतना ही नहीं शिक्षक पारा इतना हाई हुआ कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गोली मार देने की बता कह डाली. शिक्षक ने कहा, ”मुख्यमंत्री को खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए”। इतना ही नहीं सीएम के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं थाने में शिक्षक के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी।

इसे भी पढ़ें : ब्लास्टिंग में उड़ रही NGT के नियमों की धज्जियां, प्रशासन की सांठ-गांठ से पर्यावरण के साथ हो रहा खिलवाड़

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है। जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर्मचारी के खिलाफ की जाएगी. वह जिस भी शासकीय सेवा में है उसके अपने दायित्व है। उसके अपने नियम बने हुए हैं। उससे अगर बाहर जाकर कोई काम करता है तो निश्चित ही वह सजा का पात्र होगा उसको भुगतेगा।

इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 की मौत सहित 1 महिला घायल