अभिषेक सेमर, तखतपुर. प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत के बीच तखतपुर क्षेत्र में लगातार छापामार कार्रवाई जारी है. सोमवार को राज्य स्तरीय टीम ने जिला और ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न खाद और कृषि केंद्रों में छापा मारा. इस कार्रवाई से नगर के कृषि सेवा केंद्रों में खलबली मची हुई है. कार्रवाई के डर से व्यापारी सहमे नजर आ रहे हैं.
राज्य संचालनालय से चिरंजीव सरकार की अगुवाई में नगर के संकट मोचन खाद भंडार में छापामार कार्रवाई की गई. यहां बिना एफसीओ के कीटनाशक दवाइयां बेचते पाई गई. इसके लिए दुकान संचालक को कंपनी से लाइसेंस की मांग करने का निर्देश दिया गया. वहीं खाद की किल्लत और अधिक दामों में खाद बेचे जाने पर चिरंजीव सरकार ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. यदि अधिक दामों में खाद बेचते पाया जाता है तो संबंधित दुकान संचालक के विरुद्ध एफआईआर कराया जाएगा.


सहायक संचालक पीडी हथेश्वर से जब किसान सेवा केंद्र के विरुद्ध शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विषय में पूछा गया तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. अब देखना यह है कि कृषि विभाग की यह कार्रवाई केवल दिखावा है या किसी कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर कोई कड़ा संदेश देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें