कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 12 अगस्त को सागर(Sagar) जिले के दौरे पर आ रहे है। यहां पीएम मोदी 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इस भूमि पूजन को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज के दिन को संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खास बताया है।

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश आगमन और संत रविदास मंदिर भूमि पूजन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा, संत रविदास जी का मंदिर का शिलान्यास सागर में स्वयं प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जा रहा है। हमारी सोच विचारधारा है कि इस देश के महान गुरुओं का श्रद्धा के आधार पर एक ऐसा ही तीर्थ स्थान बने।

सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन आज: जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का दौरा और समरसता यात्रा की रूटवार उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि इस तीर्थ स्थान पर केवल संत रविदास जी के सामाजिक अनुयायी ही नहीं बल्कि आप और हम जैसे लोग भी वहां जाकर दर्शन कर पाए। मध्य प्रदेश में एक भव्य मंदिर शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनाया जा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

Mission 2023: MP के पूर्व डीजी राजस्थान में लेंगे बीजेपी की सदस्यता, विधान सभा चुनाव लड़ने की चर्चा

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:15 बजे से 2:30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:35 बजे वो बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2:45 बजे पीएम हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3:05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:15 पर ढाना सभा स्थल पहुंचेगे।

वहीं इस कार्यक्रम के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी शाम करीब 4:15 पर ढाना एयर स्ट्रिप से हैलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए रवाना होंगे। यहां से वो वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus