संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. सरपंच पति परमेश्वर साहू ने पहले दिन एक अधेड़ युवक को जान से मारने की धमकी दी. दूसरे दिन उक्त अधेड़ युवक की लाश बरामद की गई. तीसरे दिन ही परिजनों के बयान और कुछ अहम साक्ष्य के चलते पुलिस ने सरपंच पति को आज गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घानाघाट के आश्रित ग्राम छिनपुरा में 3 दिन पहले एक अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली थी.
जिसमे आरोपी को पकड़ने में लोरमी पुलिस को सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पैसों का आपसी लेनदेन था। बतांदे की घानाघाट के छिनपुरा के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान लाखासार निवासी दिनेश वर्मा पिता अमीन वर्मा उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई थी। मृतक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के कारण फोरेंसिक की टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता ली गयी जिसमे कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आये हालाँकि डॉग स्क्वायड की सहायता से ज्यादा सुराग नही मिला.
लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि मृतक को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या लग रहा है लेकिन मृतक को कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेका गया है। मृतक के शरीर में चोट के निशान के साथ ही उसके गुप्तांग में चोट के निशान पाये गये थे। जिसके बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई थी। वही मामले की विवेचना के दौरान लाखासार गांव के सरपंच पति परमेश्वर साहू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक से पैसे की लेनदेन को लेकर सरपंच पति अपने दोस्तों के साथ मृतक के घर जाकर हत्या होने के 1 दिन पहले उसे 3 बार जान से मारने की धमकी दी थी।
जिसके बाद उसकी उसी दरमियानी रात निर्मम हत्या हो जाती है, और दूसरे दिन सुबह लाश खेत में पड़ी मिलती है । फ़िलहाल मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवारवालों के बयान अनुसार गांव के ही सरपंच पति परमेश्वर साहू को दूसरे दिन लाश मिलने के बाद परिस्थिति जन साक्ष्य मिलने के आधार पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी परमेश्वर साहू को रिमांड में भेजा गया। साथ ही उन्होंने विवेचना के दौरान और भी खुलासा होने की संभावना जाहिर की है।