दीपक कौरव, नरसिंहपुर। खुदाई में मिले सोने को सस्ते में लेने के चक्कर में एक व्यक्ति 19 लाख रुपए गवां बैठा। ठगों ने अपने आपको को जेसीबी चालक और खुदाई में सोना मिलने का हवाला देकर लाखों का चूना लगाया है। ठगी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है।

खुदाई करते समय हमें बहुत सारा सोना मिला

मामला नरसिंहपुर के करेली का है जहां डूंगरिया गांव मोहनलाल दुबे से एक महिला और युवक ने सोना देने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता की मानें तो लगभग एक सप्ताह पहले नर्मदा नदी के बरमान घाट पर एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और फिर दोनों में बातचीत का सिलसिला मोबाइल के जरिए शुरू हुआ। फिर युवक ने मोहनलाल से कहा कि हम गुजरात के हैं और नरसिंहपुर जिले में जेसीबी मशीन चलाते हैं। खुदाई करते समय हमें बहुत सारा सोना मिला है। अगर आप उस सोने की परख कर सकते हो तो कर लो। उस युवक और उसके साथ एक महिला ने मोहनलाल दुबे को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर बुलाया और उन्हें नकली सोने से भरा हुआ बैग थमा दिया।

4 किलो सोने की जांच कराई तो नकली निकला

इतना ही नहीं विश्वास के लिए इन्होंने बैग में रखे सोने के कुछ टुकड़ा दे दिए। कहा कि आप सुनार से इसकी जांच करवा लो। मोहनलाल ने उन टुकड़ों को चेक करवाने सुनार को दिए तो सुनार ने कहा कि यह सोना असली है। फिर मोहनलाल दुबे लालच में आ गए और लगभग 4 किलो सोना से भरा बैग 19 लाख रुपए नगदी देकर ले लिए। 4 किलो सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला। असली सोने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह की शिकायत की है। मोहनलाल की शिकायत पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से इस तरह के मामलों में सावधानी व सतर्क रहने की सलाह भी दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m