रीवा. सायबर ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि स्पेशल आम्र्स फोर्स के कॉन्सटेबल को भी नहीं छोड़ा। कोरोना वैक्सीन डोज लगाने के नाम पर उनके खाते से तीन लाख पार कर दिए। अब साइबर सेल मामला दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार रीवा में स्पेशल आम्र्स फोर्स (एसएएफ) में पदस्थ कॉन्सटेबल शत्रुघ्न पटेल को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए फोन आया। फोन करने वाले ठगों ने एक लिंक भेजी। लिंक में पूरी जानकारी भरने कहा। वे उनके बताए अनुसार जानकारी भरते गया। प्रक्रिया पूरी होते ही खाते से 3 लाख 39 हजार 420 रुपये गायब हो गए। ठगी के शिकार कॉन्सटेबल ने इसकी शिकायत बैंक से करनी चाही। लेकिन बैंक में हड़ताल होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई.

थक हारकर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल पड़ताल कर रही है। अभी तक ठगों का पता नहीं चल पाया है। कांस्टेबल से ठगी के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया हैं कि बैंक की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा ना करें.