मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Neha Sharma सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशूट की फोटोज शेयर करती रहती हैं. अपनी बोल्डनेस को लेकर वो हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब Neha Sharma ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

कैमरे के सामने दिए किलर पोज

एक्ट्रेस Neha Sharma द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने लेदर टॉप और मैचिंग कलर की पैंट्स पहन रखा हैं जिसमें वह बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं. Neha Sharma के इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं और वे वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CYk4VreoqYF/

इसे भी पढ़ें – कोरोना की चपेट Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne Khan, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी … 

सेफ्टी पिन पर टिका नेहा शर्मा का टॉप

इस वीडियो में Neha Sharma कभी काउच पर लेटकर तो कभी बैठकर फोटोशूट करवा रही हैं. इस दौरान फैंस का ध्यान उनके टॉप पर गया जिसे उन्होंने सेफ्टी पिन से सहारे से पहन रखा है. फोटोशूट के लिए Neha Sharma ने अपने बालों को खुला रखा है और मैचिंग कलर के हील्स पहना हैं, जो उनके लुक को पूरी तरह से कम्प्लीट कर रहा है. Neha के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – 53 साल की हुई Anu Agarwal : एक एक्सीडेंट ने बदल दी पूरी जिंदगी, खुद के सफर पर लिखी किताब … 

नेहा शर्मा की फिल्में

बता दें कि Neha Sharma बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया, लेकिन उनका मन एक्टिंग में लगता था तो उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया. Neha Sharma ने अभी तक कई फिल्मों काम किया है. जिसमें ‘क्रूक’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘यंगिस्तान’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारकां’ शामिल हैं. पिछली बार नेहा, अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया.