हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में होली के बाद रंग पंचमी पर गेर का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में 50 साल पहले गोराकुंड चौराहे पर दीवार लेखन किया जाता था। अब समय और टेक्नोलॉजी के परिवर्तन में अब यह दीवार लेखन फ्लेक्स लेखन में बदल गया है। इस बार फ्लेक्स में कई नेता और मंत्रियों को फ्लेक्स लेखन के माध्यम से तंज कसा है। जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जैसे कई दिग्गज नजर आ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर पोस्टर में लिखा गया है लो मैं बन गया थानेदार भैया अब डर काहे का। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर लिखा गया है मोहे भूल गए बावरे ना दिल्ली सुन रही ना भोपाल भय खा रहा।विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को लेकर लिखा नहीं तो हो पाया अयोध्या का उत्तराधिकारी अभी मैं ही सब भारी। सांसद शंकर लालवानी को लेकर लिखा गया है हवाला काम आ गया नहीं तो डूब गई थी लुटिया।

कांग्रेस से बीजेपी में जाने की होड़ः पूर्व विधायक समर्थकों के साथ CM डॉ मोहन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल, प्रदेश प्रवक्ता के साथ कई बड़े चेहरे भी थामेंगे दामन

पहले किया जाता था दीवार लेखन

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर लिखा गया है खांटी भाजपाई तो आते नहीं मेरी चौखट पर कहे के मंत्री। इसके साथ ही जीतू पटवारी को लेकर लिखा म्हारे से काई दुश्मनी, पद पर बैठते ही खाली हुई गी कांग्रेस। आयोजक के मुताबिक यह परंपरा 50 साल पुरानी है। पहले दीवार लेखन किया जाता था। लेकिन अब पोस्टर लेखन कर कर मनोरंजन किया जाता है। और टैगलाइन यही होती है बुरा न मानो होली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H