मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Jhund का ट्रेलर रिलीज हो है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म Jhund में स्लम एरिया के बच्चों के भविष्य को बदलते और उस बदलाव के पीछे के जद्दोजहद को दिखाया गया है.

फिल्म Jhund का ट्रेलर वाकई में दर्शकों का दिल दहलाने वाला है, जिसमें एक व्यक्ति के मौत को भी दिखाया गया है. तमाम तरह की परेशानियों और बाधाओं के बावजूद, अमिताभ को ये विश्वास है कि इस टीम को अगर सिखाया जाए तो ये राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Yuvraj Singh ने Virat Kohli को भेजा एक खास गिफ्ट, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल लेटर … 

बता दें कि फिल्म में सॉकर के संस्थापक विजय बरसे की कहानी को पर्दे दर्शाई गई है. इस बायोपिक में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंडरप्रिविलेज बच्चों को कुख्यात से बदलकर एक खिलाड़ी में तबदील करते हैं. जिसे इस फिल्म दर्शाया गया है. इस लाचार और सुविधाओं से वंचित बच्चों के एक समूह को दुनिया एक Jhund के रूप में देखती हैं, मगर उन्होंने इनमें एक टीम देखा.

वहीं, इस टीम (Jhund) में हर बच्चे किसी गिरोह में शामिल है, कोई चोरी में शामिल तो कोई बदसलूकी में, मगर दिल से ये सभी बुरे नहीं और इसी विश्वास के तहत अमिताभ बच्चन इन बच्चों का भविष्य बदलने की कोशिश करते हैं. हालांकि अमिताभ के विजन पर किसी को यकीन नहीं होता और ना ही कोई उनका साथ देना चाहता है. उन्हें बार-बार टीम छोड़ने के लिए कहा जाता है. इतना ही नहीं अमिताभ के लिए एक कोच के रूप काफी मुश्किले भी खड़ी की जाती हैं.

इसे भी पढ़ें – Rashami Desai का नया लुक इंटरनेट पर मचा रहा बवाल, रिवीलिंग टॉप में लग रही काफी खूबसूरत … 

झुंड का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सविता राज हिरेमठ, राज हिरेमठ, नागराज पोपटराव मंजुले, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा और संदीप सिंह द्वारा टी-सीरीज़, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है. ये जी स्टूडियोज की विश्वव्यापी रिलीज है. ‘Jhund’ के अलावा भी अमिताभ बच्चन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘प्रोजेक्ट के’, ‘रनवे 34’ और ‘द इंटर्न’ रीमेक शामिल है.

बता दें कि फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है. ‘झुंड’ नागराज पोपटराव मंजुले की पहली बॉलीवुड फिल्म है, इससे पहले उन्होंने कई हिट मराठी फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें ‘सैराट’ और ‘फैंड्री’ शामिल हैं.