चंडीगढ़। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक​ ​​​​​​एलन मस्क के स्टार लिंक सैटेलाइट को देखकर उत्तर भारत में लोग रोमांचित हो उठे. हालांकि पहले तो लोग रोशनी की लंबी ट्रेन आसमान में देखकर डरे, लेकिन फिर जब उन्हें असलियत पता चली, तो उन्होंने इसकी खूब तस्वीरें खींची. एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक की तरफ से छोड़ा गया सैटेलाइट शुक्रवार शाम को भारत के ऊपर से गुजरा. इसकी वजह से स्पेस में रोशनी की लंबी चमकती लकीर दिखाई दी, जिसे देखकर लोग हैरान और रोमांचित हो उठे. आसमान में ये नजारा करीब 15 मिनट तक दिखाई दिया. लोगों ने अपने मोबाइल में इस नजारे को कैद कर लिया.

हमारा श्रवण कुमार “केजरीवाल” के नारों के साथ अयोध्या की पहली ट्रेन रवाना, CM के सिर पर हाथ रखकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

 

पंजाब में जिस तरह से स्टार लिंक सैटेलाइट गुजरी, ऐसा लगा कि कोई जगमगाती ट्रेन आकाश में गुजर रही है. यह लाइन पंजाब में अमृतसर, पठानकोट एरिया के अलावा जम्मू एरिया में नजर आई. पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे बॉर्डर स्टेट में इस रोशनी की वजह से पैदा हुई पैनिक की स्थिति में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा.

 

Star Link सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा मिलेगी

एलन मस्क की कंपनी पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है. यह काम उनकी कंपनी स्टार लिंक कर रही है. इसके लिए कई सैटेलाइट उन्होंने अंतरिक्ष में पहुंचाए हैं. अभी कई और सैटेलाइट भेजने की तैयारी है. हालांकि अभी उन्हें भारत में लाइसेंस नहीं मिला है.

पंजाब में कंगना का विरोध, अभिनेत्री की गाड़ी को किसानों ने घेरा, कहा- ‘बयानों के लिए मांगें माफी’, कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया मॉब लिंचिंग

 

स्टार लिंक इंडिया की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान में बताया गया कि भारत में स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस के प्री-ऑर्डर बुकिंग का आंकड़ा 5000 पार जा चुका है. कंपनी 2022 के अंत तक इस सुविधा को भारत में शुरू कर सकती है. एलन मस्क की स्टार लिंक कंपनी का भारत में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल की वन वेब से मुकाबला होगा. स्टार लिंक और वन वेब सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस प्रदान करेंगे, जबकि जियो फाइबर ऑप्टिक्स के जरिए इंटरनेट सर्विस दे रही है. अरबपति एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन, स्टारलिंक, भारत में ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक कमर्शियल लाइसेंस के लिए अगले साल की शुरुआत में आवेदन करेगा.