राजीव मिश्रा. भिलाई. जिस ट्रेन को आज प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारम्भ करते हुए हरी झंडी दिखाई वो ट्रेन आज पहले ही दिन अपने गंतव्य तक ढाई घंटे लेट पहुँची. बता दें कि आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुँचे पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजापुर के जांगला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बस्तर के भानुप्रतापपुर से दुर्ग तक चलने वाली पैसेंजर का शुभारम्भ किया है.
ट्रेन आज भानुप्रतापपुर से चलकर दल्ली राजहरा, बालोद, मरौदा होते हुए अपने गंतव्य दुर्ग तक पहुंची. ट्रेन के तय समय के अनुसार पहले दिन ही आज ढाई घंटे लेट में दुर्ग पहुंची. ट्रेन के शुभारम्भ होते ही यात्रियों ने इसकी जमकर तारीफ की थी.
मगर आज पहले दिन ही ढाई घंटे लेट पहुँचने के बाद यात्रियों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया है. कुछ यात्री दुर्ग स्टेशन में उतरने के बाद यह कहते नजर आये कि पहले दिन ही ट्रेन ढाई घंटे लेट हो गई. भगवान जाने आने वाले रोज-रोज यह ट्रेन कितने-कितने घंटे लेट होगी.