धीरज दुबे. कोरबा. शाम ढलते ही सड़को पर शराबियो की जांच करने वाले कटघोरा थाना के 2 पुलिसकर्मी ही नशे में धुत्त सड़क पर गिरे पड़े मिले । एस पी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा शराबियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान छेड़ा गया। पुलिस शराबियो को सड़को पर ही नहीं बल्कि शराब दूकान के आसपास भी धरपकड़ करती थी। और ऐसी कोई जगह बाकी नहीं था जहां के शराबियो में खाकी का दहशत न रहा हो।
जिले में कुछ ऐसे ही हालात थे जब पुलिस शराब दुकानों के बाहर खड़े रहती थी।और जैसे ही कोई शराबी जाम छलका कर बाहर आता उसके मुँह में ब्रीथ एनालाइजर से अल्कोहल जाच किया जाता था। लेकिन कुछ दिनों से इस अभियान को शिथिल किया गया है। लेकिन कटघोरा थाना के दो आरक्षक संतोष किंडो और विनोद सोनवानी की हरकत ने वर्दी को सराब के नशे में कीचड़ से दागदार कर दिया।
जिन पर सड़क सुरक्षा नियमो के शत-प्रतिशत पालन कराने का जिम्मा है।दरअसल कल दोपहर थाने से समंस तामील करने निकले उक्त दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त थे।दोनों जब अपना काम निबटाकर वापिस लौट रहे थे तभी वह कसनिया नदी के पास खुद को सम्हाल नहीं सके और बाइक से नीचे गिर गए।दोनों आरक्षक इस कदर नशे में चूर थे की वह अपनी गाडी भी स्टार्ट नहीं कर पा रहे थे।
बाद में इसकी सूचना कटघोरा टीआई को दी गयी और फिर उन्हें वहां से किसी तरह भेजा गया। वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इसे अपनी मोबाइल पर कैद कर लिया ।कटघोरा थाना प्रभारी ने इस बारे में बताया कि दोनों उनके थाने के स्टाफ है। दोनों को समंस तामिलों करने भेजा गया था जहां उन्होंने शराब पी लिया। कार्रवाही के सम्बन्ध में बात करते हुए उन्होंने कहा की दोनों ने अब तक थाने में आमद नहीं दिया है। लिहाजा दोनों की गैरहाजिरी डाल दिया गया है। वही मामले की जानकारी एस पी को होने पर दोनों आरक्षकों को आज निलंबित कर दिया गया है।
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9mj2pmZCwWc[/embedyt]