रायपुर/दिल्ली। ये ख़बर उन सभी के लिए जरूरी है, जो लॉकडाउन के दौरान अभी कई तरह के वीडियो कॉल एप का इस्तेमाल कर काम कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो फिर ये ख़बर आप जरूर पढ़िए. और जानिए इससे आपको किस तरह का नुकसान हो सकता है.

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लेकर एडवायजरी जारी की है. इसमें एडवाइजारी में कहा गया है कि ज़ूम एप सुरक्षित नहीं है. बेहतर लोग इसका इस्तेमाल न करें. यह यूजर्स के लिए नुकसादेही साबित हो सकता है. क्योंकि इससे डाटा चोरी होने का ख़तरा है !

सरकार ने कहा है कि लोग अगर इसका इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. लगातार पासवर्ड बदलते रहें, कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को अनुमति देते हुए सतर्कता बरतें. सरकार की ओर से कहा गया  पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी, ऐसे में लोग इसपर सतर्कता बरतें.

आपको बता दें कि ज़ूम पर यूजर की प्राइवेसी में दखल देने और डाटा चोरी जैसे आरोप लगे थे. देश में जारी लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे रही हैं. घर से काम करने के दौरान मीटिंग के लिए हाल में चर्चित हुए ज़ूम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एप पर एक साथ कई लोगों वीडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करते वक़्त बेहतर है कि पूरी सावधानी बरते.