उन्नाव रेप पीड़िता देर रात को अचानक बसंत कुंज थाने पहुंची. उन्नाव रेप पीड़िता दिल्ली के वसंत कुंज थाने के सामने धरने पर बैठ गई है। उन्नाव पीड़िता शनिवार को वसंत कुंज थाने में पुरानी कंप्लेंट का संज्ञान लेने गई थी। इसी दौरान पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एआई का उपयोग करके मेरी और मेरे पति की तस्वीर का गलत इस्तेमाल हो रहा है। बलात्कार पीड़िता की तस्वीर सार्वजनिक करना बहुत गंभीर अपराध है. लेकिन सेंगर के समर्थक ऐसा कर रहे हैं. उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा कि जब तक पुलिस मुझे यह नहीं बताती कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे, तब तक मैं विरोध प्रदर्शन करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पुरानी शिकायत का संज्ञान लेने आई हुई थी, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस शिकायत का अभी तक ना ही यूपी पुलिस और ना ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने संज्ञान लिया है.

उन्नाव रेप पीड़िता देर रात को अचानक बसंत कुंज थाने पहुंची. वह यहां 16 अप्रैल को दी गई शिकायत का संज्ञान लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सोशल मीडिया आईडी को हैक कर AI के जरिए मेरी और मेरे ससुराल की पहचान को उजागर कर गलत कमेंट्स लिखे जा रहे हैं. AI से मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि मैं और मेरे ससुराल वाले डरे हुए हैं.

पीड़िता का कहना है कि मैं कई साल से न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं. कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक गलत कमेंट्स कर रहे हैं. उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो मैं धरने पर बैठूंगी. वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा कि मैं एक साल से भटक रही हूं. दिल्ली में रहते हुए भी भटकती रही. उन्होंने कहा कि सेंगर की बेटी ऐश्वर्या को मेरा संदेश है कि अगर तुम आठ साल से भटक रही हो, तो मैं एक साल से ज़्यादा समय से पीड़ा सह रही हूं और जगह-जगह भटक रही हूं. मुझे इस दुनिया में जीने नहीं दिया जा रहा है. कुलदीप सेंगर ने मेरा बलात्कार किया, लेकिन उसके समर्थक मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

उसने आगे कहा, “मेरे पास 350 पेज है जिसमें AI द्वारा फोटो बनाया गया। सोशल मीडिया पर जो मुझे उत्पीड़न किया जा रहा था, मैं इसका संज्ञान लेने आई थी लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ना तो दिल्ली साइबर क्राइम कार्रवाई कर रही है ना तो यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया। मेरी शादी की फोटो भी सोशल मीडिया में दी है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m